Jalandhar : शहर के इन इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगी बंद, जानें कब और क्यों ?

शहर में मंगलवार शाम से लेकर बुधवार शाम तक शहर के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी। बताया जा रहा है कि शहर के सूर्या एनक्लेव, किशनपुरा व आसपास के क्षेत्रों में सीवरेज कनेक्शन जोड़ने के दौरान पानी सप्लाई बंद रहेगी तथा लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंधी जानकारी देते सहायक जोनल कमिश्नर हरप्रीत सिंह वालिया ने बताया कि मंगलवार 30 जनवरी शाम से लेकर 31 जनवरी शाम तक सूर्या एनक्लेव में सीवरेज की पाइपों के कनेक्शन जोड़ने को लेकर पानी की सप्लाई बंद रहेगी। अधिकारियों ने प्रभावितों इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे पानी स्टोर करके रख लें तथा चल रहे कार्य में किसी तरह का कोई विघ्न न डालें। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि 24 घंटो के लिए हमारा सहयोग करे ताकि इस काम को पूरा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *