भारत के बाद अब ईरान ने भी पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. ईरान ने मंगलवार को बलूचिस्तान में हवाई हमले कर कई आतंकी समूहों के ठिकानों को नष्ट कर दिया, जिससे पाकिस्तान बौखला गया है. इस हरकत पर पाकिस्तान ने ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी है.
ईरान ने दावा किया है कि बलूचिस्तान स्थित आतंकी समूहों के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए हैं. इस घटना की पुष्टि खुद पाकिस्तान ने की है. इसे लेकर पाकिस्तान का कहना है कि ईरान के हवाई हमले में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है, जबकि तीन बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. पाकिस्तान ने इस घटना की निंदा की है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ईरान की कार्रवाई को लेकर ट्विटर (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि पाकिस्तान इस हमले की कड़ी निंदा करता है. ईरान ने अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र नियमों का उल्लंघन किया है. देश की संप्रभुता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान ने ईरान को धमकी देते हुए कहा कि इसके गंभीर परिणाम होंगे.
हालांकि, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने ट्वीट में यह नहीं बताया है कि ईरान ने किस इलाके पर हमला किया है. इससे पहले पुलवामा हमले के बाद भारत ने 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. बताया जा रहा है कि भारत की तरह ईरान ने भी पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मार गिराया है.
गौरतलब है कि जैश अल-अदल आतंकी संगठन लगातार ईरान में आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है, जिससे ईरान को भारी नुकसान हो रहा है. खुफिया जानकारी के आधार पर ईरान ने मंगलवार रात पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की. इस सर्जिकल स्ट्राइक में जैश अल-अदल के कई आतंकी मारे गए. माना जा रहा है कि ईरान आने वाले दिनों में ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दे सकता है. इन हमलों से पाकिस्तान और ईरान के बीच तनाव गहरा सकता है. आपको बता दें कि पाकिस्तान और ईरान के बीच अब तक दोस्ताना रिश्ते रहे हैं.