फरीदाबादः प्रदेश में ईडी(ED) के बाद अब आयकर विभाग(Income tax) की टीम ने दस्तक दी है। दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में बुधवार को आयकर विभाग की टीम 2 बड़े उद्योगपतियों के घर और उनके संस्थानों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार आयकर की टीम ने फरीदाबाद में ही कुल 15 स्थानों पर छापेमारी की। हलांकि इस कार्रवाई में टीम के हाथ क्या लगा इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।
आयकर विभाग ने जिन उद्योगपतियों पर छापेमारी की है। उनमें पीएल गुप्ता, जिनकी मेटल ट्रेडिंग कपनी है उनका नाम भी शामिल है। इनके अलावा ज्योति स्ट्रिप कंपनी के नरेश गर्ग उर्फ पिंटू पर छापेमारी हुई है। बताया जा रहा कि फरीदाबाद के नेहरू ग्राउंड और सेक्टर-15 में सुबह 7 बजे आयकर विभाग की टीम पहुंची और पूरे दिन छापेमारी की कार्रवाई चलती रही। इस मामले पर न ही टीम की तरह से और न ही विभाग की तरफ से किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।