मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज लाली गिल को पंजाब महिला आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। आप की वरिष्ठ नेता राज लाली गिल को मनीषा गुलाटी की जगह महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
बता दें कि राज लाली गिल आम आदमी पार्टी की स्थापना के समय से ही उससे जुड़ी हुई हैं। मामला पहले पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में लंबित था। हालांकि, अब इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बता दें कि इस बार विधानसभा के बजट सत्र में कई आयोगों के अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं होने का मामला उठा था. यह मुद्दा कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने उठाया था. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन पदों पर लोगों की तैनाती की जानी चाहिए. ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इस बीच उन्होंने कुछ आयोगों के नाम भी बताए थे।
पंजाब सरकार द्वारा महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त की गईं राज लाली गिल मोहाली की रहने वाली हैं। उनका घर सेक्टर-71 में है। यह दूसरी बार है जब मोहाली जिले से किसी महिला को इस पद की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले परमजीत कौर शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी सरकार के दौरान लॉन्डर्स महिला आयोग की अध्यक्ष बनी थीं।