Haryana: किसान आंदोलन का बड़ा चेहरा माने जा रहे युवा किसान नवदीप जलवेड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नवदीप को मोहाली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.
इस मामले की जानकारी देते हुए किसानों के वकील सीनियर एडवोकेट रोहित जैन ने बताया कि नवदीप जलवेड़ा और उनके साथ किसान गुरकीरत सिंह को अंबाला पुलिस ने मोहाली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.
इसके बाद आज पुलिस ने इन दोनों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड मांगी है. वकील रोहित जैन ने बताया कि पुलिस ने 4 दिन की रिमांड मांगने की अर्जी में कहा है कि पुलिस को इन किसानों से गुलेल, बठिंडा से लाठी, तलवार, मोगा से फॉर्च्यूनर ऑटो, मोहाली और अमृतसर से ट्रैक्टर मॉडिफिकेशन इंजीनियर को गिरफ्तार करना है|
वहीं, गुरकीरत से अन्य किसानों को शिमला ले जाकर माल रोड की पार्किंग से कुछ लाठियां और हथियार बरामद करने हैं। इसके साथ ही पुलिस और किसानों के वकीलों ने कोर्ट में अपनी दलीलें पेश कीं, इन तमाम कार्रवाई के बाद कोर्ट ने नवदीप जलवेड़ा और गुरकीरत सिंह की 2 दिन की रिमांड मंजूर कर ली.
कोर्ट ने पुलिस को ये भी आदेश दिया कि उन्हें रोजाना मेडिकल कराना होगा. वकील रोहित जैन ने खुलासा किया कि जिस एफआईआर के तहत नवदीप जलवेड़ा को गिरफ्तार किया गया है, उसमें हत्या के प्रयास और डकैती के आरोप भी शामिल हैं। लेकिन पुलिस अभी तक इस संबंध में कोई साक्ष्य कोर्ट में पेश नहीं कर सकी है |
गौरतलब है कि जिस नवदीप को पुलिस ने हिरासत में लिया है, वह वही नवदीप है जिसने वाटर कैनन के ऊपर चढ़कर वाटर कैनन का मुंह तोड़कर जवाब दिया था |