देश के किसान संगठनों ने 13 फरवरी को ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर तक मार्च करने का ऐलान किया है. हरियाणा और पंजाब में किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं.
किसानों के इस ऐलान के बाद सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 13 फरवरी से पहले ही पुलिस प्रशासन ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. बॉर्डर पर किसानों से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर अंबाला प्रशासन की ओर से कंटीले तारों के साथ बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है.