चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज सदन में अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया। इस बार सदन में सीएम ने किसा-जवान और राज्य के विकास पर जोर दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में कई बड़ी घोषणाएं कीं। बजट में मुख्यमंत्री आम जन के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा। इस बजट में सरकार ने मीडिया कर्मियों की पेंशन बढ़ाने का भी ऐलान किया।
गत वर्ष मीडिया कर्मियों की पेंशन 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है। वर्तमान में 193 मीडियाकर्मी मासिक पेंशन का लाभ उठा रहे हैं। सरकार ने मीडिया कर्मियों का बीमा कवरेज 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया है, जिसका पूरा प्रीमियम सरकार भरती है। वहीं मीडिया कर्मियों को राज्य परिवहन में एक वर्ष में 4000 कि.मी. तक मुफ्त यात्रा की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।