GST Update: जीएसटी नंबर धारक व्यापारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये के नकली चालानों पर कार्रवाई की।

हाल ही में जीएसटी को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एनडीटीवी प्रॉफिट के मुताबिक, जीएसटी अधिकारियों की एक कार्रवाई में चालू वित्त वर्ष में जनवरी तक 19,690 करोड़ रुपये से अधिक के झूठे इनपुट-टैक्स-क्रेडिट दावों के 1,999 मामलों का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष में इसी तरह की विभागीय कार्यवाही में 13,175 करोड़ रुपये के 1,940 मामले पकड़े गए थे. इसमें से अधिकारियों ने 1,597 करोड़ रुपये बरामद किए और 68 गिरफ्तारियां की गईं. इस तरह इस साल फर्जी दावों में मूल्य (वैल्यू) के हिसाब से करीब 49% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे फर्जी मामलों में आईटीसी के दावे शामिल होते हैं, जहां वस्तुओं या सेवाओं की कोई रियल सप्लाई नहीं की गई होती है. ITC दावों में सबसे ज्यादा हेराफेरी इसके बावजूद फर्जी चालान के जरिये जीएसटी इनपुट-टैक्स-क्रेडिट क्लेम किया जाता है. इन मामलों से निपटने की औसत दर 12.71% बताई गई है. दिल्ली और पश्चिम बंगाल में आईटीसी दावों में सबसे ज्यादा हेराफेरी देखने को मिली है. संख्या की दृष्टि से सबसे ज्यादा मामले गुजरात (241 मामले) में दर्ज किए गए हैं. इसके बाद पश्चिम बंगाल (227 मामले), हरियाणा (186), असम (168), राजस्थान (143), महाराष्ट्र (130), कर्नाटक (122) और दिल्ली ( 105). रकम (अमाउंट) के हिसाब से हरियाणा और दिल्ली में सबसे ज्यादा रकम के फर्जी दावे पकड़े गए हैं. जीएसटी इनपुट-टैक्स-क्रेडिट के फर्जी आईटीसी दावों पर नकेल कसना विभाग के लिए शुरू से ही सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है और विभाग लगातार इस पर फोकस कर रहा है. इस मामले में फिलहाल कार्रवाई जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *