शहर में आज मंगलवार को जी.एस.टी. विभाग की रेड होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जी.एस.टी. विभाग ने आज फगवाड़ा गेट में इलैक्ट्रानिक मार्कीट में दबिश देने के बाद बर्तन बाजार में भी रेड की तथा वहां पर दुकानदारों से सेल-परचेज संबंधित दस्तावेज चैक किए। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले फगवाड़ा गेट व अन्य बाजारों में भी चैकिंग की गई, जहां पर भी कई दुकानदारों के हिसाब-किताब में खामियां पाई गई हैं। फिलहाल अभी चैकिंग की जा रही है तथा कितनी दुकानों पर कार्रवाई हुई है, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। वहीं जी.एस.टी. विभाग की रेड की भनक लगते ही कई दुकानदार अपना बीच-बचाव करते नजर आए।
जिक्रयोग्य है कि जी.एस.टी. विभाग इन दिनों काफी सक्रिय हुआ पड़ा है तथा रेड कर दुकानों में सेल परचेज से संबंधित बिलों की चैकिंग की जा रही है। जो दुकानदार बिना बिल के माल बेच रहा है, उसके खिलाफ सख्त कारर्वाई की जा रही है।