राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने जा रहा है. इस दिन को लेकर देश के लोगों के मन में काफी उत्साह है. कई सालों बाद एक बार फिर अयोध्या, राम मंदिर, रामलला लोगों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है। ऐसे में विभिन्न साइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राम मंदिर को लेकर भ्रामक जानकारियां दी जा रही हैं. इस पर सरकार बेहद सख्त हो गई है. सरकार ने सभी मीडिया समूहों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को राम मंदिर को लेकर गलत खबरें देने को लेकर अलर्ट किया है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया संगठनों को सलाह दी है. मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर असत्यापित भड़काऊ और भ्रामक सूचनाएं तेजी से फैलाई जा रही हैं. ऐसी जानकारी देश के सांप्रदायिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा है।
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इस दिन पूरी अयोध्या को सजाया गया है. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई हस्तियां मौजूद रहेंगी.