लोकसभा चुनाव से पहले ही पंजाब में सियासी उठापटक शुरू हो गई है। इसी बीच आज कांग्रेस को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब पूर्व विधायक और सीनेटर… कांग्रेस नेता गुरप्रीत जीपी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। सेमी भगवंत मान ने जीपी को अपने साथ मिलाया।इस दौरान कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. गुरप्रीत सिंह जीपी ने 2017 में बस्सी पथाना से कांग्रेस विधायक का चुनाव जीता था। माना जा रहा है कि जीपी फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से भी टिकट के दावेदार होंगे।