नए साल आने ही वाला है और स्कूलों मे भी छुटिया पड़ गई है | ऐसे में अगर कहीं घूमने जाने की सोचते है तो वो है पहाड़ी इलाका | नए साल का जश्न मनाने के लिए हिल स्टेशन पर प्रयटकों का जमवाड़ा लगना शुरू हो गया है | उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक हर जगा सैलानियों का जाना शुरू हो गया |
वहीं शिमला की पुलिस ने बताया की पिछले 10 दिनों में 1.60 लाख से अधिक वाहन शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पर शोघी बैरियर को पर कर गए| पुलिस ने बताया की सर्दियों के दौरान आने वाले पर्यटकों की बड़ी तादाद को ध्यान में रखते हुए यातायत को नियंत्रित करने की योजना बनाई है | वहीं उत्तराखंड में भी भीड़ जमा होने लग गई है | लोगो को किसी भी तरह की दिक्कतें ना हो इसका पुलिस ने पूरा दिन रखा |