खन्ना से पांच बार कांग्रेस पार्षद रहे गुरमिंदर सिंह लाली का शनिवार को निधन हो गया। जिम में एक्सरसाइज करते समय लाली को दिल का दौरा पड़ा। जब उन्हें दो अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लाली के आकस्मिक निधन से इलाके में शोक की लहर है।
गुरमिंदर सिंह लाली करीब 52 साल के थे. करीब 4 किमी पैदल चले. वह एक बास्केटबॉल खिलाड़ी थे। जिम में वॉर्मअप करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा। गुरमिंदर सिंह लाली को कोई बीमारी नहीं थी. वह राजनीति के साथ-साथ प्रॉपर्टी का कारोबार भी करते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।
लाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। वह खुद जहां लगातार पांचवीं बार कांग्रेस से पार्षद बने हैं, वहीं उनकी पत्नी अंजनजीत कौर लगातार दूसरी बार पार्षद बनी हैं। कैप्टन सरकार में लाली इंप्रूवमेंट ट्रस्ट खन्ना के चेयरमैन थे। इसके अलावा वह खन्ना नगर परिषद के उपाध्यक्ष भी रहे।