Rewari – हरियाणा में रेवाडी के धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बुधवार को इस घटना की जानकारी दी|
पुलिस इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि तीन मजदूरों की मंगलवार रात को इलाज के दौरान रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में मौत हो गई, जबकि एक अन्य की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. मृतकों की पहचान 32 वर्षीय अजय, 37 वर्षीय विजय, 27 वर्षीय रामू और 38 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है। चारों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे|
बतादे की धारूहेड़ा के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी की फैक्ट्री में शनिवार को विस्फोट हो गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में 40 कर्मचारी झुलस गये| इनमें से 10 मजदूरों को रेवाडी ट्रॉमा सेंटर, 20 से ज्यादा मजदूरों को पीजीआईएमएस रोहतक, चार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल और बाकी को यहां धारूहेड़ा में भर्ती कराया गया है।
बतादें की बाद में पांच कर्मचारियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। रविवार को फैक्ट्री के बॉयलर में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने ठेकेदार व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले मजदूर राज कुमार की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी|
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एसडीएम के नेतृत्व में घटना की जांच के आदेश दिए थे और इस मामले में कमेटी जांच भी कर रही है. घायल कर्मचारी ने बताया था कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कंपनी में लगा बड़ा गेट इमरजेंसी बंद था | धारूहेड़ा थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है “इस मामले में 4 कर्मचारियों की मौत हो गई है. इसमें से एक कर्मचारी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती था, उसकी मौत हो गई है.