नेशनल डेस्कः झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरूवार को एक जंगली हाथी ने वन विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) के एक सदस्य को कुचलकर मार डाला। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना यहां से लगभग 60 किलोमीटर दूर घाटशिला उपमंडल के चाकुलिया में दारिसोल वन क्षेत्र में हुई।
अधिकारी के अनुसार, हाथियों के एक झुंड की सूचना मिलने पर एक क्यूआरटी दल मौके पर गया था। हाथियों के झुंड को पास के जंगल में भगाने के लिए दल जैसे ही मौके पर पहुंचा, तभी जानवरों ने उनपर हमला कर दिया। हाथियों के हमले के बाद वन विभाग के अधिकारी एवं ग्रामीण एकत्र हुए और पटाखे फोड़कर तथा मशालें जलाकर हाथियों के इस झुंड को भगाया।
मंडलीय वन अधिकारी ममता प्रियदर्शी ने बताया कि सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन क्यूआरटी दल के एक सदस्य ने एक हाथी पर मशाल फेंक दी, जिससे स्थिति बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि हाथियों को भगाने के प्रयास में सदस्य ने हाथी पर मशाल फेंकी थी। इसके बाद हाथी उग्र हो गया और उसने सदस्य को कूचलकर मार डाला। अधिकारी के अनुसार, मृतक बबलू बास्के पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले का रहने वाला था, जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष थी।