खन्ना : ड्रग तस्कर दिन-ब-दिन अपना तरीका बदलकर ड्रग सप्लाई करने की योजना बना रहे हैं लेकिन पुलिस से बच नहीं पा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला खन्ना में सामने आया है। यहां झारखंड का एक तस्कर जांघ पर अफीम बांधकर ला रहा था. जिसे पकड़ लिया गया. उसके कब्जे से 2 किलो अफीम बरामद हुई.
झारखंड का ड्रग तस्कर गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक सब इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह की टीम ने दोराहा में नाकाबंदी की थी। इसी बीच एक यात्री बस से उतरा और पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगा. उसे घबराया हुआ देख पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका। ठंड के कारण सवार ने मोटे कपड़े पहने हुए थे।
पुलिस ने सवार की तलाशी ली तो ऐसा लगा जैसे जांघ पर कुछ है। पुलिस ने कपड़े उतारे तो देखा कि दोनों जांघों पर एक लिफाफे में बंधा हुआ और उस पर टेप लगा हुआ था, उसमें अफीम लपेटी हुई थी. आरोपी की पहचान झारखंड के चतरा जिले के बांदु गांव निवासी रंजीत कुमार साहू के रूप में हुई है.
खन्ना के एसएसपी अमनित कोंडल ने चेकिंग टीम की सराहना की। कोंडल ने कहा कि नाके पर पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी की गई और सघन तलाशी ली गई, जिसके चलते पुलिस को सफलता मिली. इस टीम को सम्मानित किया जाएगा. अन्य कर्मचारियों को भी उनकी तरह सतर्क रहना चाहिए।