Haryana : जेजेपी हरियाणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. बीजेपी से गठबंधन टूटने और कांग्रेस के आरोप पर केजरीवाल की गिरफ्तारी और लोकसभा चुनाव लड़ने पर अजय चौटाला ने खुलकर अपनी राय रखी. इसके साथ ही एक बड़ी बात कही कि पहले पहले सीबीआई और अब ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने संकेत दिया कि बीजेपी और जेजेपी भविष्य में भी एक मंच पर आ सकती हैं |
लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में काफी हलचल मची हुई है. इसके साथ ही हरियाणा की राजनीति में भी वार-पलटवार का दौर जारी है. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला आज भिवानी पहुंचे और मीडिया से रूबरू हुए. इस बीच उन्होंने लोकसभा चुनाव, अपने परिवार की रणनीति, बीजेपी से गठबंधन तोड़ने समेत तमाम ताजा मुद्दों और स्थितियों पर अपनी राय रखी |
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. साथ ही कहा कि कानूनी जटिलताओं के कारण मैं चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा. हमारे परिवार का एक ही सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ेगा |
ऐसे में नैना चौटाला के हिसार लोकसभा से चुनाव लड़ने की चर्चा के बाद दिग्विजय चौटाला के भिवानी से चुनाव लड़ने की संभावना कम हो गई है. इस पर अजय चौटाला ने कहा कि चर्चा जारी है. अंतिम निर्णय कोर कमेटी की बैठक में लिया जाएगा।
जेजेपी से वोट चुराने के लिए कांग्रेस के मैदान में उतरने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह खिसियानी बिल्ली खंभा तोड़ने वाली बात है. उन्होंने कहा कि हर पार्टी चुनाव जीतने के लिए लड़ती है. हम भी मैदान में आकर बताएंगे कि कौन किससे मिला हुआ है.
उन्होंने राजकुमार सैनी के कांग्रेस में शामिल होने पर भी कटाक्ष किया. अजय चौटाला ने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि प्रचारक जाति में जहर घोलने वाले नेता उनकी गोद में बैठे हैं।