अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है. इसे देखते हुए दर्शन का समय रात 10 बजे तक बढ़ा दिया गया है. आज भी करीब एक किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही. देर रात से ही राम भक्त लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.
श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन का समय बढ़ाने का फैसला किया है. अब श्रद्धालु रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे. पहले यह समय शाम सात बजे तक था. दर्शन सुबह की पाली में सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक होंगे.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मंदिर के दर्शन के लिए करीब पांच लाख तीर्थयात्रियों ने अयोध्या में डेरा डाल दिया है और तीर्थयात्रियों का आना जारी है. अयोध्या जिला प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से 10-15 दिन बाद अयोध्या आकर रामलला के दर्शन करने का आग्रह किया है.
बताया जाता है कि आठ हजार से अधिक पुलिसकर्मी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं. पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद भी स्थिति पर नजर रखने के लिए अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं।
प्रशासन लगातार भीड़ नियंत्रण में लगा हुआ है. राम भक्त देर रात से ही कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. आज यानी बुधवार को पुलिस ने रामलला के दर्शन के लिए तीन लाइनें बनाई हैं, जिससे लोगों को भेजा जा रहा है. श्रद्धालुओं की कतार करीब एक किलोमीटर लंबी है. हालांकि, मंगलवार की तुलना में आज राम मंदिर परिसर में व्यवस्थाएं बेहतर हैं. बुजुर्गों और विकलांगों को अभी आने की इजाजत नहीं है।
आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा कि भीड़ लगातार मौजूद है लेकिन इसके लिए व्यवस्था की जा रही है. हम वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग लोगों से दो सप्ताह बाद अपनी यात्रा की योजना बनाने का आग्रह करते हैं।