गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यूपी दिवस समारोह के लिए लखनऊ पहुंचे और 24-26 जनवरी तक चलने वाले समारोह का उद्घाटन किया. हर जिले के पारंपरिक व्यंजनों को दुनियाभर में पहचान दिलाने के लिए एक जनपद, एक व्यंजन (ODOC) योजना की शुरुआत भी की. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए ‘जय श्री राम’ का जयकारा लगाकर अपने संबोधन की शुरुआत की.
संबोधन के दौरान अमित शाह ने भारत माता की जय का नारा लगाते हुए यूपी विधानसभा चुनाव 2027 का शंखनाद भी कर दिया. शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस जातिवादी और परिवारवादी पार्टियां हैं. ये आपका कल्याण नहीं सकती हैं. 2027 में ऐसी पार्टियों को रिजेक्ट कर एक बार फिर बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएं. उन्होंने कहा कि यूपी का कल्याण सिर्फ भाजपा ही कर सकती है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “एक समय था जब उत्तर प्रदेश को मजदूरों का सोर्स राज्य माना जाता था. प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद ये बदला है. आज, यह भारत की अर्थव्यवस्था की ड्राइविंग फोर्स बन गया है. कांग्रेस, SP और BSP ने इसे ‘बीमारू’ राज्य बना दिया था. BJP सरकार ने इसे एक ब्रेकथ्रू राज्य में बदल दिया, और अब विकास हर शहर और गांव तक पहुंच गया है.” इस दौरान शाह ने यूपी की वंशवादी राजनीति पर भी निशाना साधा. शाह इशारों-इशारों में सपा और बसपा पर वंशवादी राजनीति का आरोप लगाते जमकर बरसे.
यूपी भारत की धड़कन और आत्मा
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है. इसी तरह सीएम योगी ने यूपी को विकसित बनाने का संकल्प लिया है. 15 अगस्त, 2047 को जब देश की आजादी की सदी मनाई जाएगी, तब यूपी विकसित बनेगा. विकसित भारत का अहम राज्य है. हम आज इस संकल्प दोहराते हैं. यूपी भारत की धड़कन और आत्मा है। देश के विकास का इंजन भी बन रहा है.
उत्तर प्रदेश विकसित भारत का इंजन
शाह ने आगे कहा कि अब मैं पूरी तरह से कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश विकसित भारत का इंजन भी बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये वही प्रदेश है, जहां राम भगवान, कृष्ण भगवान, महावीर भगवान, बुद्ध कई सारे युग परिवर्तन इस भूमि को पवन किया है. आज मैं प्रेरणा स्थल पर पहली बार आया हूं. इन महानुभावों की आसमान को छूने वाली मूर्ति और सभी सुविधापूर्ण प्रेरणा स्थल को देखकर मैं सीएम योगी और दोनों उप-मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को बहुत-बहुत साधु वाद देता हूं.
सीएम योगी ने पढ़ा पीएम मोदी का बधाई संदेश
वहीं, इससे पहले, CM योगी ने कहा कि आज हम यूपी के 77 में स्थापना दिवस के अवसर पर सभी 75 जिलों में हर पूरे राज्य में यह कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. 2018 में पहली बार यूपी की स्थापना दिवस मनाया गया. उस समय राजपाल के रूप में राम नायक थे. प्रधानमंत्री की मौजूदगी में तब हमने एक जिला एक उत्पादन का संकल्प शुरू किया था. आज हम नया संकल्प वन जिला वन व्यंजन का अभियान शुरू करने जा रहे हैं.
इसके बाद सीएम योगी ने पीएम मोदी का बधाई संदेश पढ़कर सुनाया. इसके बाद डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने 2017 में यूपी में भाजपा की जीत का श्रेय शाह को दिया और जनता से अपील की कि 2027 में भाजपा सरकार फिर से विजयी बनाएं.