अयोध्या में रामलला के सुगम दर्शन व श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद एक समिति गठित की गयी है जिसकी देखरेख में राम जन्मभूमि परिसर में समस्त व्यवस्थाओं का प्रबंधन किया जा रहा है। इस समिति के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह हैं और इसमें मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) व मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के साथ नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या आने वाले वीआईपी को पहले ही अधिकारियों को देना होगा जिससे उन्हे दर्शन करने में कोई दिक्कत न हो।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, राम जन्मभूमि में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। बयान में कहा गया है कि तीसरे दिन भी जन्मभूमि मार्ग पर दर्शनार्थियों की बड़ी कतार रही, लेकिन पहले दिन की अपेक्षा बृहस्पतिवार को यहां आपाधापी बिल्कुल भी नहीं दिखी। उसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की देखरेख में प्रशासन और पुलिस बल व्यवस्था सुधारने में लगातार जुटा हुआ है।
प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के बाद प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए पूरे देश से रामभक्त बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं। शुरुआती दो दिन में ही तकरीबन आठ लाख रामभक्त अपने आराध्य के दर्शन कर चुके हैं।