चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आज चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सीएम ने कहा कि किसानों के इस तरीके से आपत्ति है। उन्होंने कहा कि किसान लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखें। ट्रैक्टर खेती के लिए है, ट्रांसपोर्ट के लिए नहीं है। मनोहर लाल ने कहा कि बातचीत से समाधान निकलेगा। दिल्ली जाना सबका लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन जाने से पहले मोटिव होना चाहिए। पिछले साल किसान आंदोलन में क्या हुआ था सबने देखा था। किसानों ने पहले भी आंदोलन किया था। इससे आम लोगों को परेशानी होती है। इस दौरान सीएम खट्टर ने गुरनाम चढ़ूनी की तारीफ की।
हरियाणा बजट को लेकर बोले सीएम
हरियाणा बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा का बजट जनहित का होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनावी साल में बजट से ज्यादा महत्वपूर्ण मेनिफेस्टो होता है। इस दौरान सीएम ने कहा कि ऊर्जा हमारी लाइफलाइन है। जिस युग में हम चल रहे हैं उसमें ऊर्जा जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है। हरियाणा में पिछले 9 साल में हमने ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण काम किया है। 2014 में जब हमने सत्ता संभाली थी तब डिमांड 9 हजार मेगावाट थी अभी बिजली की डिमांड बढ़कर 14 हजार मेगावाट हो गई है। हम लगातार इसकी आपूर्ति बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने पंचायत कार्यों के लेबर रेट में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि अब ग्राम पंचायत को परेशानी नहीं आएगी।
पंजाब के किसान पहले राज्य सरकार से बात करें
सीएम खट्टर ने कहा कि हमने किसानों के लिए काम किया है। हमारी सरकार फसल का अच्छा दाम दे रही है। हमारी सरकार ने फसल का दाम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को पंजाब सरकार से बात करनी चाहिए। किसानों को पहले राज्य सरकार से अपनी मांगें मनवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा का किसान पंजाब के किसानों से कहता है कि पहले हमें एसवाईएल का पानी दो, फिर हम तुम्हारा समर्थन करेंगे।
किसानों के दिल्ली कूच का तीसरा दिन
बता दें कि, किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन का बृहस्पतिवार को तीसरा दिन है और दिल्ली व हरियाणा के बीच दो प्रमुख सीमाओं पर वाहनों की आवाजाही बंद है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में महत्वपूर्ण स्थानों पर दंगा रोधी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। हरियाणा से लगी दो सीमाएं – टिकरी और सिंघू – बंद हैं जबकि उत्तर प्रदेश से लगी गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में आवाजाही की अनुमति दी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को अंबाला के पास पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर रोक दिया है।