सीएम मान ने किया “श्री गुरु रविदास मेमोरियल” का उद्घाटन, कहा- श्री खुरालगढ़ साहिब बनेगा बड़ा पर्यटन केंद्र

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती पर होशियारपुर में श्री खुरालगढ़ साहिब में मत्था टेका। सीएम मान यहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए. इस पवित्र दिन पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘गुरु रविदास स्मारक’ श्री खुरालगढ़ साहिब का उद्घाटन किया और इसे भक्तों को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि यह सेवा मेरे पास आई है.

अपने संबोधन के दौरान भगवंत मान ने कहा कि श्री खुरालगढ़ साहिब को बड़ा पर्यटक स्थल बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने श्री खुरालगढ़ साहिब में श्री गुरु रविदास महाराज की 650वीं जयंती मनाने की भी घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में 150 और आम आदमी क्लीनिक शुरू किए जाएंगे.

आम आदमी पार्टी की मंशा बिल्कुल साफ है. हमने दो साल में 40 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरियां दीं, जो योग्यता के आधार पर दी गईं, रिश्वत के आधार पर नहीं। हम युवाओं को अधिकारी बना रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *