पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल ने बड़े घलूघारा के शहीदों को नमन किया।
मुख्यमंत्री मान ने एक ट्वीट में कहा- कि अब्दाली की सेना से लोहा लेते हुए संगरूर के कुप्प रोहिरा गांव में शहीद हुए महान घल्लूघारा के शहीदों को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं… ये ऐतिहासिक दिन हमें सदैव स्थापित होने के लिए प्रेरित करते रहेंगे साहस और जज्बे की एक मिसाल….
सरदार सुखबीर सिंह बादल ने भी घल्लूघारा के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, बड़ा घल्लूघारा सिंघानियों की वीरता और अनुकरणीय शहादत का पन्ना है। कुप्प रहिरा में शहीद हुए कई सिंह सिंघानियों की शहादत आने वाली पीढ़ियों को अपने बुजुर्गों के अद्वितीय बलिदान से हमेशा अवगत कराती रहेगी। ग्रेट घल्लूघारा के सभी शहीदों को कोटि-कोटि श्रद्धांजलि।
हरसिमरत कौर बादल ने भी ट्वीट किया कि संगरूर के कुप्प रहीरा गांव में अहमद शाह अब्दाली की विनाशकारी सेना का सामना करते हुए शहादत देने वाले हजारों सिंहों और सिंघानियों को एक छोटी सी श्रद्धांजलि। सिंहों की यह शहादत गाथा सदैव अमर रहेगी।