तरनतारन हलके के गाँव चाहल में आज पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर गाँव के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आने वाले तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को पूरा समर्थन देने का वादा किया।
जनसभा में माहौल जोश से भरा हुआ था। गाँव के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और \’आप\’ सरकार के कामों की सराहना की। मंत्री कटारूचक्क ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब में विकास की रफ्तार तेज हुई है और सरकार जनता के भरोसे पर पूरी तरह खरी उतर रही है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पारदर्शिता (transparency), ईमानदारी (honesty) और जनहित (public welfare) को अपनी पहली प्राथमिकता बनाई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा अब हर घर तक पहुँच रहा है।
मंत्री ने कहा कि
- आम आदमी क्लीनिकों के ज़रिए गाँव-गाँव में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ (health facilities) दी जा रही हैं,
- हर परिवार को 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है,
- नौकरियों में योग्यता (merit) को महत्व दिया जा रहा है,
- और सरकार पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मान की अगुवाई में पंजाब में जनता के भरोसे की सरकार बनी है, जो केवल वादे नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर काम कर रही है।
मंत्री कटारूचक्क के भाषण से प्रभावित होकर गाँव चाहल के लोगों ने कहा कि वे ‘आप’ उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को जीत दिलाने के लिए पूरी मजबूती से उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने सरकार के काम अपनी आँखों से देखे हैं और अब वे चाहते हैं कि यह विकास तरनतारन में भी जारी रहे।
अंत में मंत्री ने गाँववासियों का धन्यवाद किया और कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के विश्वास को हमेशा कायम रखेगी और आने वाले समय में और भी विकास कार्य किए जाएंगे।
मुख्य बातें:
- गाँव चाहल में कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क की जनसभा आयोजित।
- ग्रामीणों ने \’आप\’ उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को समर्थन देने का वादा किया।
- मंत्री ने पंजाब सरकार की योजनाओं जैसे 600 यूनिट मुफ्त बिजली, आम आदमी क्लीनिक और योग्यता आधारित नौकरियों की जानकारी दी।
- सभा में जनता का जोश और समर्थन देखने लायक रहा।
