Ather ने लॉन्च किया नया फैमिली एक्टिवा, फीचर एक दम दमदार, जानिए कीमत

Ather Rizta ने लॉन्च किया नया फैमिली एक्टिवा, फीचर एक दम दमदार, जानिए कीमतएथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। 450 सीरीज़ के बाद यह ब्रांड की दूसरी बिल्कुल नई पेशकश है। इस स्कूटर को फैमिली स्कूटर के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम बेंगलुरु से शुरू होती है। रिजर्वेशन बुकिंग 999 रुपये से शुरू है. इसकी डिलीवरी जुलाई में शुरू होगी|

नया एथर रिज्टा 450 ई-स्कूटर नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसे दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है। इसका 2.9 kWh बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 105 किमी की रेंज देने का दावा करता है और दूसरा 3.7 kWh बैटरी पैक 125 किमी की रेंज देने का दावा करता है।

स्कूटर 3.7 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। इस स्कूटर को IP67 की स्टैंडर्ड रेटिंग भी मिली है। रिज्टा एस स्कूटर 3 मोनोटोन रंगों में आता है जबकि रिज्टा जेड 7 रंगों में उपलब्ध है जिसमें 3 मोनोटोन और 4 डुअल टोन रंग शामिल हैं।

इस स्कूटर में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। Rizta 450X में मिलने वाली कई विशेषताओं को बरकरार रखा गया है। इसमें कई खास फीचर्स हैं जो इसे दूसरे स्कूटरों से अलग बनाते हैं। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। एथर ने 450X से रिज़ाटा तक पार्क असिस्ट, ऑटो हिल होल्ड जैसी सुविधाओं को बरकरार रखा है। इसमें स्मार्ट इको और जिप मोड हैं।

Aether Rizta फैमिली स्कूटर का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद TVS iQube, Ola S1 Pro, बजाज चेतक जैसे स्कूटरों से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *