आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल कल दो दिन के लिए पंजाब आ रहे हैं. इस बीच वह सीएम भगवंत मान के साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका दौरा लोकसभा चुनाव पर केंद्रित हो सकता है. पंजाब में कई उद्घाटन समारोहों के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के लोकसभा उम्मीदवारों पर भी चर्चा कर सकते हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल शनिवार और रविवार को पंजाब में रहेंगे. अरविंद केजरीवाल शनिवार को जालंधर पहुंच रहे हैं. यहां वे पंजाब को 150 मोहल्ला क्लीनिक सौंपेंगे. इस बीच एक विशाल रैली भी आयोजित की जा रही है. इसके अलावा लुधियाना में तीन स्कूल ऑफ एमिनेंस भी शुरू किए जाएंगे। वहीं, पंजाब में 150 नए मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया जाएगा.
बता दें कि केजरीवाल और सीएम मान रविवार को लुधियाना और अमृतसर में सरकारी-व्यापारिक बैठकों में भी हिस्सा लेंगे. बता दें कि हाल ही में पठानकोट और होशियारपुर में आयोजित मिलन कार्यक्रम में सीएम भगवंत मान अकेले पहुंचे थे और व्यापारियों से मुलाकात की थी। इस बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान को कारोबारियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. अब रविवार को लुधियाना और अमृतसर में बिजनेस मीटिंग होने जा रही है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल भी इसका हिस्सा होंगे.