मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है। महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है।
यह 1 जनवरी 2024 से लागू होगा. इससे 49 लाख कर्मचारियों और 67.05 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। महंगाई भत्ते की गणना हर 6 महीने में देश की मौजूदा महंगाई के हिसाब से की जाती है। इसकी गणना कर्मचारियों के वेतन के अनुसार संबंधित वेतन के आधार पर की जाती है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने उज्वला योजना को भी एक साल के लिए बढ़ा दिया था यानी कि इस योजना को भी एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। इस स्कीम के यूजर्स को 31 मार्च 2025 तक 300 रुपये की सब्सिडी मिलती रहेगी। इससे 10 करोड़ परिवारों को फायदा होगा। दिल्ली में अब उज्ज्वला सिलेंडर 603 रुपये में मिल रहा है।