लखीमपुर : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. 34 केंद्रीय मंत्रियों को टिकट मिला है. सूची में 28 महिलाएं, 27 एससी, 18 एसटी, 57 ओबीसी के नाम हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से और अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे.
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कुमार मिश्रा फिर से लखमीपुर खीरी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जिससे किसान नाराज हैं. इसे लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने भी बड़ा बयान जारी किया है.
उत्तर प्रदेश में 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है, जिनमें से 46 टिकट पुराने उम्मीदवारों को दिए गए हैं। आपको बता दें कि बीजेपी 2024 के चुनाव को लेकर काफी आश्वस्त है. पार्टी ने किसी भी नई तकनीक को अपनाने के बजाय अपने मौजूदा नेताओं पर भरोसा जताया है। अजय मिश्र टेनी उस वक्त चर्चा में आए जब किसान आंदोलन अपने चरम पर था. उनके बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोप लगा था. एक तरफ जहां किसान आंदोलन फिर से चल रहा है, वहीं बीजेपी ने फिर से अजय मिश्रा टेनी को टिकट दिया है.