आख़िरकार वह समय आ ही गया जब अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा पूरी हो गई. आज 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भगवान श्री राम अपने विशाल मंदिर में विराजमान हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी, संत समाज और अन्य विशिष्ट लोगों की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक समारोह पूरा हो गया है. हजारों क्विंटल अयोध्या नगरी को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश में दीप उत्सव शुरू हो गया है. अयोध्या हनुमानगढ़ी में दीपक जलाए गए हैं. दिल्ली की सड़कों पर इस शुभ अवसर को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर कनॉट प्लेस के सभी प्रमुख स्थानों पर 1,25,000 राम दीप जलाए गए हैं. कनॉट प्लेस इनर सर्कल, आउटर सर्कल, मध्य सर्कल के साथ-साथ रीगल कॉम्प्लेक्स और सिंधिया हाउस सहित दिल्ली के दिल में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थान रोशनी से जगमगा उठे। इस अद्भुत दृश्य से पूरे शहर में आध्यात्मिक माहौल बन गया है. कार्यक्रम शाम 5.30 बजे शुरू हुआ.
अयोध्या समेत पूरे देश में आज दिवाली मनाई जा रही है. बच्चे पटाखे फोड़ रहे हैं, मिठाइयां बांटी जा रही हैं. रामलला की प्रतिष्ठा को लेकर देश में काफी उत्साह है.