प्रशासन जहां चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कर रहा है. लेकिन थोड़े से मुनाफे के लिए चाइना डोर खूब बेची और इस्तेमाल की जा रही है। ऐसा ही एक मामला बरनाला की तपा मंडी से सामने आया है, जहां घर जा रहा मोटरसाइकिल सवार युवक चाइना डोर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
बता दें कि 19 वर्षीय सुखबीर सिंह मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था तभी एक चाइना डोर उसकी गर्दन में फंस गई और उसकी गर्दन में चोट लग गई, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद उसे तुरंत तपा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी खराब हालत को देखते हुए युवक को बठिंडा रेफर कर दिया गया है।
इस मौके पर युवक के माता-पिता ने स्थानीय स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है. इस अस्पताल में एक भी एंबुलेंस नहीं है. जवान बेटे के साथ जो हुआ वो किसी और के साथ नहीं होना चाहिए.
गौरतलब है कि चाइना डोर पर सरकार काफी समय से प्रतिबंध लगा चुकी है, लेकिन फिर भी यह पूरे पंजाब में जोर-शोर से बिकती है। पुलिस की इतनी सख्ती के बाद भी अगर खुलेआम दरवाजे बिक रहे हैं तो इसके दो ही कारण समझ में आते हैं कि दरवाजा बेचने वाले पुलिस से ज्यादा चालाक हैं या फिर पुलिस की शह पर ही सब कुछ चल रहा है।