तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के पक्ष में लोगों का जोश लगातार बढ़ता जा रहा है। गांव-गांव में हो रही जनसभाओं और मुलाकातों में जनता का भारी समर्थन देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में गांव मुगल चक्क में एक बड़ी ‘जन-मिलनी’ हुई, जिसमें ग्रामीणों ने संधू का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें भारी बहुमत से जिताने का भरोसा दिया।
इस जन-मिलनी का आयोजन गांव के सरपंच गुरबेज सिंह के नेतृत्व में किया गया था। बड़ी संख्या में गांववासी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और “हरमीत संधू जिंदाबाद” के नारे लगाए। माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में डूबा नजर आया।

कार्यक्रम में पहुंचे हरमीत सिंह संधू ने गांववासियों के प्यार और समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि “गांव मुगल चक्क के लोगों का यह प्यार मेरे लिए बहुत बड़ी ताकत है। यह सिर्फ एक मीटिंग नहीं, बल्कि लोगों का AAP सरकार की नीतियों पर भरोसा दिखाता है।”
उन्होंने आगे कहा, “दिन-प्रतिदिन हमारे साथ लोगों का काफ़िला बढ़ रहा है। यह साफ दिखाता है कि इस बार AAP की बड़ी जीत तय है। जनता का भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, और हम उसी के दम पर लोगों की सेवा करेंगे।”
सरपंच गुरबेज सिंह ने भी अपने संबोधन में कहा कि गांव के लोग हरमीत संधू के साथ हैं और उन्हें पूरी बढ़त से जिताने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि संधू एक साफ-सुथरी छवि वाले नेता हैं और जनता के मुद्दों को समझते हैं।
गांव के बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने भी खुलकर हरमीत संधू का समर्थन किया। लोगों का कहना था कि वह एक ऐसे नेता हैं जो जमीन से जुड़े हुए हैं और आम जनता की आवाज़ को विधानसभा तक पहुंचा सकते हैं।
गांव में हुई यह जन-मिलनी सिर्फ एक प्रचार कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता के विश्वास की मिसाल बनी। लोगों का बढ़ता काफ़िला अब हरमीत संधू की जीत का संकेत बन चुका है।