नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उसके संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर ‘बेबुनियाद’ सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। आप के वरिष्ठ नेता और पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आप के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से शिकायत का संज्ञान लेने और भाजपा के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।
उन्होंने भाजपा की ओर से 5 नवंबर को सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया, ‘‘भाजपा हमारी पार्टी और नेता अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने की कोशिश करते हुए घटिया और बेबुनियाद सामग्री का इस्तेमाल कर रही है। वे उनका चरित्र हनन करने की कोशिश कर रहे हैं।” पिछले हफ्ते निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उनसे 16 नवंबर तक चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप पर जवाब देने को कहा था।
इसके एक दिन बाद चड्ढा ने भाजपा पर केजरीवाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर ‘अपमानजनक और भ्रामक’ अभियान चलाने का आरोप लगाया था और कहा था कि आप निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराएगी। शिकायत दर्ज कराने के बाद चड्ढा ने कहा कि राजनीति और सार्वजनिक जीवन के लिए कुछ स्तर की गरिमा की आवश्यकता होती है और अगर कोई पार्टी इसका उल्लंघन करती है, तो यह उस पार्टी के ‘संस्कार’ को दर्शाता है।
चड्ढा ने कहा, ‘‘केंद्र में सरकार वाली एक बड़ी, राष्ट्रीय पार्टी को यह शोभा नहीं देता कि वह केजरीवाल पर हमला करने, उनके परिवार को गाली देने और उनका चरित्र हनन करने के लिए अपने प्रचार तंत्र का इस्तेमाल करे।” आप नेता ने भाजपा को सलाह दी कि वह अगर केजरीवाल से लड़ना चाहती है तो चुनाव के जरिए लड़े ना कि उनका चरित्र हनन करे।