आम आदमी पार्टी के सांसद मालविंदर सिंह कांग ने BJP की विभाजनकारी राजनीति की कड़ी आलोचना की

पंजाब में आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने गुरुओं की बेअदबी के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गुरुओं का अपमान कर समाज में दंगे भड़काने की भाजपा की साज़िश एक बार फिर पूरी तरह बेनक़ाब हो गई है।

🔹 फॉरेंसिक रिपोर्ट से भाजपा की साज़िश उजागर

मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि जालंधर कोर्ट के आदेशों के बाद अब दिल्ली से आई दूसरी फॉरेंसिक रिपोर्ट ने भी यह साफ कर दिया है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने अपने भाषण में कहीं भी ‘गुरु’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। इसके बावजूद भाजपा द्वारा जानबूझकर एडिट किया गया वीडियो फैलाकर सिख भावनाओं को भड़काने की कोशिश की गई।

उन्होंने कहा कि इससे यह साबित हो गया है कि भाजपा गुरुओं के नाम पर राजनीति कर समाज को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रही है।

🔹 कपिल मिश्रा द्वारा साझा किया गया वीडियो बताया फर्जी

AAP सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया वीडियो पूरी तरह फर्जी और छेड़छाड़ किया हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह वीडियो सिर्फ और सिर्फ समाज में द्वेष फैलाने और गुरु साहिबानों का अपमान करने के इरादे से तैयार किया गया। भाजपा ने दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही तक के साथ छेड़छाड़ की है, जो लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है।

🔹 प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष से सवाल

मलविंदर सिंह कंग ने प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से सवाल करते हुए कहा कि क्या वे अब भी कपिल मिश्रा जैसे नेताओं को पार्टी में बनाए रखेंगे? उन्होंने पूछा कि भाजपा देश को किस तरह की राजनीति देना चाहती है—नफरत और धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली राजनीति या आपसी भाईचारे की राजनीति?

🔹 भाजपा की सिख विरोधी मानसिकता उजागर

मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि भाजपा की सिख समाज और सिख धर्म को लेकर मानसिकता शुरू से ही नकारात्मक रही है। उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले भी भाजपा द्वारा गुरु साहिबानों को कार्टून के रूप में दिखाने जैसे कृत्य किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि अब पूरी दुनिया जान चुकी है कि भाजपा सिख धर्म और गुरु साहिबानों के प्रति सम्मान नहीं रखती और अपनी घटिया राजनीति के लिए बार-बार इस तरह की साज़िशें रचती है।

🔹 आम आदमी पार्टी ने जताई कड़ी निंदा

AAP सांसद ने कहा कि दोनों फॉरेंसिक रिपोर्ट यह साबित करती हैं कि आतिशी द्वारा गुरु साहिबानों का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया। इसके बावजूद दिल्ली विधानसभा स्पीकर की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, जिसकी आम आदमी पार्टी कड़ी निंदा करती है।

🔹 सिख संगत भाजपा की राजनीति को कभी माफ नहीं करेगी

मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि दुनिया भर में बैठा हर सिख भाजपा की इस राजनीति को समझ चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गुरु साहिबानों के 350वें शताब्दी समागमों जैसे पावन अवसरों पर भी वोट बैंक की राजनीति से बाज नहीं आ रही।

उन्होंने कहा कि गुरु नानक नाम लेवा संगत भाजपा की इस सिख विरोधी और नफरत फैलाने वाली राजनीति को कभी माफ नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *