देशभर में सड़क हादसों पर नए कानून (हिट एंड रन न्यू लॉ) के बीच हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। एक तेज़ रफ़्तार कार एक पैदल यात्री के ऊपर से गुज़रती है। घायल का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। फिलहाल कुल्लू की मनाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 5 जनवरी की है. हादसा मनाली के अलेउ के पास हुआ. कार चालक करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स को कार ने टक्कर मार दी और वह 5 फीट ऊपर तक उछल गया.
दरअसल, लाहौल स्पीति के रहने वाले राहुल रावल कुल्लू में कारोबार करते हैं. वह पर्यटकों को साइकिल किराए पर देता है। 5 जनवरी को रात 11 बजे जब वह मनाली के अलेउ में मनाली नगर रोड पर पैदल जा रहा था तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई।
राहुल के दोस्त पंकी सूद ने बताया कि पंकज को पीजीआई भेजा गया। संदर्भित किया गया है. यह घटना 5 जनवरी की है. उन्होंने बताया कि राहुल का पीजीआई में ब्रेन का ऑपरेशन हुआ है। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि गिरने की वजह से उन्हें चोट लगी है. लेकिन अब सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि उन्हें एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी. घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला। पंकी सूद ने बताया कि रविवार शाम को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.