न्यूयार्क । अमेरिका में भारतीय मूल के दो छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। दोनों मृतकों की पहचान तेलंगाना के गट्टू दिनेश और आंध्र प्रदेश के निकेश के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती जांच में कार्बन मोनोऑक्साइड बनने से दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार दोनों युवक करीब 16 दिन पहले अमेरिका गये थे. वे अमेरिका के कनेक्टिकट में एक किराए के कमरे में रह रहे थे। रात को दोनों अपने कमरे में सो रहे थे। सुबह जब वे बाहर नहीं आये तो उनके दोस्त अंदर आये. अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दोनों बिस्तर पर बेहोश पड़े थे. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के मुताबिक, दिनेश ने चेन्नई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। दोनों ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई भारत में ही की थी. आगे की पढ़ाई के लिए वह अमेरिका चले गये। उन्होंने कनेक्टिकट में सेक्रेड हार्ट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। इसके अलावा दोनों छात्रों के परिजनों ने अमेरिकी सरकार से मामले की जांच करने की अपील की है.
फिलहाल स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मीडिया में परिवार के सदस्यों द्वारा दिए गए बयानों के अनुसार, दोनों अमेरिका जाकर बहुत खुश थे। पढ़ाई के दौरान जब भी समय मिलता तो वह घर फोन कर लेते थे।