अमृतसर: सरकारी टीचर निकला कोठी में डकैती का मास्टरमाइंड, 3 साथियों समेत गिरफ्तार

अमृतसर: फतेहगढ़ चूड़ियाँ रोड स्थित आकाश एवेन्यू में फर्नीचर कारोबारी के घर में घुसकर लूटपाट करने वाले मास्टरमाइंड समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लूट के डेढ़ लाख रुपये में से 50 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त पिस्टल, पांच कारतूस, कार और बाइक बरामद कर ली गई।

आरोपियों की पहचान लोहारका रोड के सिल्वर ओक निवासी अमनप्रीत सिंह उर्फ ​​एमपी, गुरदासपुर के गांव भगनपुरा निवासी सुखनूर सिंह उर्फ ​​सुख, भगवानपुरा गांव निवासी प्रभजोत सिंह उर्फ ​​प्रभ और जगजीत सिंह उर्फ ​​जग्गा के रूप में हुई है। जुगियाल, पठानकोट का निवासी।

एडीसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मामले का मास्टरमाइंड अमरप्रीत सिंह उर्फ ​​एमपी है. वह पेशे से सरकारी शिक्षक है. पंकज अग्रवाल पीड़िता का बॉय फ्रेंड था. पंकज का फर्नीचर का कारोबार है और इलाके में उसका अच्छा नाम है. सरकारी शिक्षक अमनप्रीत सिंह को पता था कि पंकज के घर में काफी पैसे और गहने मिल सकते हैं. इसके बाद उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर डकैती की साजिश रची.

4 जनवरी को आरोपियों ने पंकज अग्रवाल के घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया और वहां से डेढ़ लाख रुपये, सोने के गहने और कीमती सामान लूट लिया. एडीसीपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि घटना के वक्त इलाके में कोहरा था. इस वजह से आरोपी कहां भाग इसका पता नहीं चल सका.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *