Jalandhar: घर से निकले 4 जहरीले सांप, परिवार में दहशत का माहौल

जालन्धर कैंट में एक घर से सांप निकलने की सूचना मिलते ही दहशत फैल गई। मिली खबर के अनुसार के दीप नगर स्थित रंजीत ऐवन्यू में घर से 4 सांप निकले हैं। घरवलों ने सांप पकड़ने के लिए सपेरे बुलाए। काफी मशक्कत के बाद 2 सपेरों ने इन सांपो को पकड़ लिया।

इस संबंधी जानकारी देते हुए मुकेश कुमार धवन निवासी मकान नंबर 707 विजय विला ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके डबल बेड में से सांप की चमड़ी भी निकली थी। ऐसे में उनके परिवार वाले काफी डरे हुए थे। इसी को देखते हुए उन्होंने आज 2 सपेरों को बुलाया। इस दौरान उनके घर से सपेरों ने 4 सांप पकड़े हैं। मुकेश का कहना है कि सांप कब से घर में रह रहे हैं इसकी जानकारी उनको नहीं है।

साथ ही उन्होंने कहा कि घर में उनकी पत्नी, मां और छोटी बच्ची रहते हैं। शुक्र है किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। पंजाब में रसेल वाइपर, कॉमन क्रेट और स्पेक्टेल्ड कोबरा नस्ल के सांप पाए जाते हैं। पकड़े गए सांप भी कोबरा नस्ल के हैं। रंजीत एवेन्यू के आसपास खेत हैं। खुला इलाका होने के कारण अक्सर यहां सांप निकलते ही रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *