नालागढ़ : नालागढ़ क्षेत्र के झजरा गांव में स्टोन क्रशर के रास्ते को लेकर हुए विवाद को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को थाने का घेराव किया। इस दौरान विधायक केएल ठाकुर भी मौजूद रहे। बाद में प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम कार्यालय परिसर में भी नारेबाजी की। विधायक ने भाजपा के पूर्व विधायक व उनके समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि कोटला गांव में स्टोन क्रशर लग रहा है। कोटला गांव बरूणा पंचायत में आता है लेकिन इस गांव के लिए रास्ता नवांनगर पंचायत से निकल रहा है। रास्ते में जोहड़ी, स्कूल का मैदान व कब्रिस्तान पड़ता है। इन लोगों ने जोर जबरदस्ती कर लोगों के साथ मारपीट की है, जिससे 13 लोग घायल हो गए हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्रशर लगाए लेकिन गरीब लोगों को पीटने का काई अधिकार नहीं है। अभी तक लोगों के एक्स-रे तक नहीं हुए हैं। पुलिस सभी के लिए है न कि प्रभावशाली लोगों के लिए है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है।
विधायक के समर्थकों ने बिना वजह किया हमला
दूसरे गुट के योगेश्वर राणा ने बताया कि विधायक के समर्थकों ने ही उनके ऊपर हमला किया है। उनका क्रशर बंद करने के लिए यह सारा खेल रचा गया। वह सरकारी जमीन से रास्ता निकाल रहे थे जिसमें जानबूझकर अड़ंगा डाला गया। नवांनगर पंचायत में अंबुजा सीमैंट के साथ लगती उनकी जमीन है। वह भी इस रास्ते का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने पुलिस से इस मामले में निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है।
डाॅक्टर की रिपोर्ट आने के बाद लगाई जाएंगी मामले में धाराएं
डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि उन्हें साढ़े 12 बजे मामले की सूचना मिली थी। इस पर दभोटा से पुलिस 12 बजकर 50 मिनट पर, जोघों से 1 बजे व नालागढ़ से पुलिस 1:15 बजे घटनास्थल पर पहुंच गई थी। घायलों के एक्स-रे करवाए जा रहे हैं। डाॅक्टर की रिपोर्ट आने के बाद मामले में धाराएं लगाई जाएंगी। पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।