सरकार की तरफ से बनाया गया नया कानून ‘हिट एंड रन’ के विरोध में ट्रकों और टैंकरों सहित अन्य वाणिजियक वाहनों के चालकों ने विरोध पर्दशन किया, जिससे कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की बड़ी कमी की खबरें आईं।
ऐसी स्थिति को देखते हुए पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों की कतारें लग गई हैं | पंजाब में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं. पेट्रोल पंपों पर ईंधन खत्म होने के डर से गाड़ियों की कतारें लग गई हैं. तेल टैंकरों की भीड़ लगी हुई है.
लोग अपने वाहनों की टंकी फुल कराने के लिए कतार में लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि पंपों पर सिर्फ 1 दिन का स्टॉक बचा है। पंप मालिकों ने लोगों से वाहनों का प्रयोग कम से कम करने की अपील की है।
साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि उनके पास कल तक का स्टॉक है. लोगों का कहना है कि वे अपनी गाड़ियों में ज्यादा पेट्रोल-डीजल डलवा रहे हैं. वहीं लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस हड़ताल को खत्म किया जाए, इससे आम लोगों को परेशानी होगी.