लखनऊ: समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य आए दिन हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं। इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना रुख साफ किया है। अखिलेेश यादव ने मीडिया रूबरू होते हुए भाजपा पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी धर्मों सम्मान करती है। हमारी पार्टी हर धर्म को जैसा है, वैसा ही स्वीकार करती है। इसके बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को ये भी बताना चाहिए कि स्वामी प्रसाद मौर्या जब उनकी पार्टी में थे, तब क्या बोलते थे?
’80 सीटें हाराओ, देश से भाजपा को हटाओ…’
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अखिलेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन बनाकर हम 80 सीटों पर बीजेपी को हराने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी हमेशा से पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और आधी आबादी का मुद्दा उठाती रही है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा गैर बराबरी का सामना अगर किसी को करना पड़ता है तो वो है समाज में हमारी माताएं और बहनें। उन्होेंने कहा कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। समाजवादी पार्टी लोकसभा के चुनाव के लिए लगातार तैयारी कर रही है. हमारा गठबंधन भारतीय जनता पार्टी को 80 सीटों पर हराने का काम करेगा। इस दौरान उन्होंने नारा दिया- 80 सीटें हाराओ, देश से भाजपा को हटाओ, संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ और नारी सम्मान बचाओ।
बिना भगवान की इच्छा के कोई दर्शन नहीं करने जा सकता- अखिलेश
वहीं अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निमंत्रण को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि मेरा मानना है बिना भगवान की इच्छा के कोई दर्शन नहीं करने जा सकता। भगवान का बुलावा कब, किसको आ जाए, कोई कह नहीं सकता। इससे पहले अखिलेेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने राम मंदिर के निमंत्रण को लेकर कहा कि आमंत्रण आएगा तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जरूर जाएंगे, नहीं मिला तो भी राम मंदिर जाएंगे।