राजस्थान के नागौर जिले के पांचौड़ी थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक बेटी ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. बेटी अपने पिता से नाराज थी क्योंकि वह उसकी शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने जा रहे थे. जबकि वह चाहती थीं कि उनकी शादी अलग और औपचारिकताओं के साथ पूरी हो। लेकिन जब पिता अपने फैसले से पीछे नहीं हटा तो बेटी को गुस्सा आ गया और उसने रात में गहरी नींद में पिता पर हमला कर उसे हमेशा के लिए मौत के घाट उतार दिया|
थाना प्रभारी राजमल कुमावत ने बताया कि हत्या की यह वारदात करीब एक माह पहले 16 नवंबर की रात को गांव करणू में हुई थी. पुलिस ने आखिरकार मामले की कड़ियां जोड़ ली हैं और कातिल बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह जानकर पुलिस भी दंग रह गई. पिता की हत्या की आरोपी गिरफ्तार बेटी का नाम संजू माली है. उसे जोधपुर के बीनावास से गिरफ्तार किया गया है।
पिता-पुत्री के बीच मनमुटाव जांच में पता चला कि बख्शराम अपनी बेटी संजू की शादी सामूहिक सम्मेलन में करना चाहता था। संजू इसका विरोध कर रही थी. संजू की इच्छा थी कि उसकी शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में नहीं बल्कि सामाजिक रीति-रिवाज से हो. लेकिन बख्शराम अपनी बात पर अड़े रहे. बख्शराम 17 नवंबर को संजू की शादी तय करने वाला था। इससे पहले भी संजू ने 16 नवंबर की रात इस घटना को अंजाम दिया था. रात में जब घर के सभी लोग सो रहे थे तो संजू ने अपने पिता बख्शराम पर लाठी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद वह अपने कमरे में वापस चली गयी.
इसी बीच संजू की मां की नींद खुल गई. आसपास के लोगों को बुलाकर घायल बख्शराम को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां बख्शराम की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया। इसके बाद 17 नवंबर को बख्शाराम माली के बेटे सुरेश और संजू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता बख्शाराम पर रात को पांच-सात लोगों ने जान से मारने की नियत से हमला कर घायल कर दिया.
26 नवंबर को हुई थी बख्शराम की मौत: बख्शराम की 26 नवंबर को जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस पर पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ा दी है. पुलिस ने जांच की तो उनका शक संजू पर गया. बाद में मामले की कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस ने संजू को पकड़ा और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया. हत्या की यह कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई|