दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम की पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से 06 आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पहले आरोपी को क्राइम ब्रांच 39 ने गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच ने डीएलएफ फेज 1 से आरोपी के पास से 4 पैक अंग्रेजी शराब और 74 पौवा देशी शराब बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिथुन सरकार, गांव दरेरमठ, आनंदपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दूसरे आरोपी को क्राइम ब्रांच 31 की टीम ने उद्योग विहार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5 बीयर और एक स्कूटर बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार निवासी के रूप में हुई है। गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि तीसरे आरोपी को गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर 40 टीम ने थाना क्षेत्र डीएलएफ फेज-1 से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने 142 पाव अवैध देशी शराब बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान चौथे आरोपी को गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच मानेसर की टीम ने थाना खेड़की डोला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से क्राइम ब्रांच की टीम ने 175 पौवा अवैध देशी शराब और 42 पौवा अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जितेंद्र गुरुग्राम के रूप में हुई है.