गुरदासपुर : पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत आज सुबह विधानसभा क्षेत्र गुरदासपुर से विभिन्न धार्मिक स्थानों के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को बस द्वारा भेजा गया। पंजाब हेल्थ सिस्टम्स कॉरपोरेशन के चेयरमैन रमन बहल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) एस. रविंदरपाल सिंह संधू, सचिव जिला परिषद जिंदरपाल सिंह ने संयुक्त रूप से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और तीर्थयात्रियों की सुरक्षित यात्रा की कामना की।
इस मौके पर चेयरमैन रमन बहल ने कहा कि आज 43 तीर्थयात्रियों को नैना देवी, श्री आनंदपुर साहिब, ज्वालाजी और चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए बस से भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब रोडवेज की लग्जरी बस आज सबसे पहले श्री नैना देवी जाएगी जहां श्रद्धालु माता के दरबार में माथा टेकेंगे. इसके बाद यात्रा का अगला पड़ाव श्री आनंदपुर साहिब होगा, जहां तख्त श्री केसगढ़ साहिब और अन्य गुरुधामों के दर्शन के बाद रात्रि विश्राम श्री आनंदपुर साहिब में होगा।
चेयरमैन श्री रमन बहल ने आगे बताया कि अगले दिन बस यात्रा श्री ज्वाला जी और माता चिंतपूर्णी के दर्शन करके शाम को गुरदासपुर लौटेगी। उन्होंने कहा कि यात्रा और यात्रा के दौरान वहां रहने की सारी व्यवस्था पंजाब सरकार द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पंजाब के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से बसें और ट्रेनें पंजाब और विभिन्न राज्यों के लिए जाती हैं। देश में स्थित धार्मिक स्थलों पर तीर्थयात्रियों को मुफ्त यात्रा कराने की योजना शुरू की गई है जिसके तहत आज गुरदासपुर से पहली बस रवाना हो गई है.
रमन बहल ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह पंजाब सरकार की एक दूरदर्शी पहल है जिसे राज्य भर से भरपूर प्रतिक्रिया मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह योजना उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी जो किन्हीं कारणों से धार्मिक स्थलों के दर्शन से वंचित रह गये थे।