जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस ने मध्य प्रदेश से हथियार लेकर आए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करीब 10 देशी पिस्तौल और 10 मैगजीन बरामद की है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान गुरदासपुर निवासी दिलप्रीत सिंह उर्फ दिल और फतेहगढ़ चूड़ियां निवासी अजीतपाल सिंह उर्फ शालू के रूप में हुई है। दोनों के पास से 5-5 हथियार और 5-5 मैगजीन बरामद किये गये हैं. उनके खिलाफ जालंधर कैंट में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि जालंधर सिटी सीआईए स्टाफ के प्रभारी सुरिंदर सिंह कंबोज अपनी टीम के साथ गश्त के लिए थाना कैंट क्षेत्र के परागपुर लिंक रोड पर मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी मध्य प्रदेश के इंदौर से हथियार लेकर आए थे. आरोपियों को फगवाड़ा से रास्ते में गिरफ्तार किया गया। दोनों की उम्र 23 साल है और दोनों ने 12वीं तक पढ़ाई की है। दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते थे. अधिक पैसा कमाने के लिए उसने हथियारों की तस्करी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: CBSE बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, इस तारीख से शुरू होंगे पेपर
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे 5 दिसंबर को अमृतसर से बस में बैठकर दिल्ली के लिए निकले, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली से इंदौर के लिए बस ली. लंबे समय से इंदौर के हथियार तस्करों के संपर्क में थे। इंदौर से एक पिस्टल 22 हजार में खरीदते थे, जिसे पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 70 से 80 हजार में बेचते थे।