तरनतारन : जिले में करोड़ों रुपए की लागत से स्थित केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब से कभी मोबाइल व कभी नशीले पदार्थ बरामद होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। दोबारा चैकिंग के समय इस जेल से नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।
हरीश कुमार सहायक सुपरिंटैंडैंट द्वारा केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब के सुरक्षा स्टाफ को विभिन्न बैरकों की चैकिंग करने के लिए बोला गया था। जब सुरक्षा स्टाफ ने चैकिंग करनी शुरू की। तब जेल के टॉवर नंबर 14, 15 के बीच कुछ समान बरामद हुआ। यह समान चैक करने पर इसमें से 60 ग्राम नशीला पदार्थ, 59 बीड़ियों के बंडल, 6 पत्ताछाप तम्बाकू की पुड़ियां बरामद हुईं। इस बरामदगी की सूचना थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस को दी गई। कार्रवाई करते हुए थाना गोइंदवाल साहिब के एस.आई. अवतार सिंह ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया।