दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी काफी ज्यादा जहरीला धुआँ फैल रेखा है | खासकर दिवाली के बाद सभी शहरों में काफी ज्यादा पोलुशन फैल गया है | लोगों को साँस लेने में दिकत का सामना भी करना पड़ता है |इन हवाओं में जहरीले रसायन व गैस बढ़े हुए जिसे देखते हुए लोगों को अलर्ट रहना चाहिए.
कई शहरों हाल इतना बुरा है कि हवा से लोगों की आंखों में जलन जैसी दिक्कत पैदा हो रही है. हवा में कार्बन की मात्रा काफी अधिक बढ़ी हुई है. कई शहरों में एक्यूआई 300 के पार चली गई है, ऐसे में हवा की सेहत कितनी खराब है इसका अनुमान लगाया जा सकता है. हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है.
22 नवंबर तक मौस्म शुष्क बना रहेगा. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों तक प्रदूषण से राहत मिल सकेगी.बागपत और मेरठ में भी हवा बहुत खराब है. हवा का एक्यूआई बागपत में आज 366 तक दर्ज हुआ जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. मेरठ के पल्लवपुरम एरिया में 330 AQI दर्ज हुआ. लखनऊ में दूसरे शहरों के मुकाबले हवा थोड़ी बेहतर दर्ज हुई. हालांति AQI खराब श्रेणी में ही है. आज यहां एक्यूआई 257 दर्ज हुआ. हापुड़ में AQI 248 और मुजफ्फरनगर का AQI 242 दर्ज हुआ जोकि हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में है.
मौसम के हाल की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हाल ऐसा रहने वाला है कि आने वाले चार दिन तक धुंध छाई रह सकती है. इसी तरह का मौसम सोमवार तक बना रह सकता है. तापमान में उतार चढ़ाव महसूस किया जा सकता है. हालांकि धुंध लोगों को परेशान जरूर करेगा. इसके बाद मंगलवार के दिन कोहरे के साथ धुंध भी पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बीते कल यानी गुरुवार को 27.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. यह सामान्य से 2 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया. दूसरी ओर 13.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. सामान्य से एक डिग्री अधिक दर्ज हुआ. रात ठंडी और दिन गर्म रह रहा है.