उत्तर प्रदेश से घटना की खबर सामने आई है | जहां देर रात एक मालगाड़ी ट्रैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी | बता दे की ये घटना उत्तर प्रदेश के रामपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है | अचानक से जब मालगाड़ी बेपटरी हो गयी और इसके दो वैगन के पहिये रेलवे ट्रैक से उतर गए थे. जिसके चलते रेल संचालन बाधित हो गया. गनीमत रही कि इस हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के सीनियर अधिकारी और इंजीनयरिंग टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और ट्रैक को खाली कराने का प्रयास शुरू किया गया.
जानकारी के मुताबिक घटना मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले रामपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास की है | जहां, अप लाइन की मालगाड़ी रात करीब 11 बजे बेपटरी हो गई.
इसके कारण अप और डाउन लाइन का रेल संचालन बाधित हो गया. कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोकना पड़ा, जबकि कई ट्रेनों को चंदौसी होते हुए पास कराया गया. हालांकि, अभी हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है.
इस बीच रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कंट्रोल रूम में यात्री ट्रेनों के बारे में पूछताछ करते रहे. सहायता केंद्र के बाहर भी यात्रियों की भीड़ रही |
हादसे की सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरकर ट्रैक पर आ गए हैं. हादसे वाली जगह पर रेलवे पुलिस और अधिकारी नजर आ रहे हैं.