Punjab में आंगनबाड़ी और प्लेवे में एक सिलेबस पढ़ाया जाएगा:नए सेशन से होगी शुरुआत

पंजाब में अब आंगनबाड़ी, प्राइमरी स्कूल और प्लेवे स्कूलों में एक ही सिलेबस बच्चों को पढ़ाया जाएगा। पढ़ाई किताबी नहीं, बल्कि खेल-खेल में कराई जाएगी। इसके अलावा सभी प्लेवे स्कूलों का रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन किया जाएगा। इसकी शुरुआत आज से की गई है। यह दावा पंजाब की कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने किया। वह इस दौरान चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी।

कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि सभी बच्चों का एक समान विकास हो। इसके अलावा 1000 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जा रहे हैं, जो अति आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे।

फरवरी तक ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी

कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने बताया कि ऐसा माना जाता है कि 90 फीसदी बच्चों के माइंड का विकास पांच साल की उम्र तक हो जाता है। ऐसे में हमारी कोशिश यह है कि बच्चों को उचित माहौल दिया जाए। उन पर किताबों का बोझ न डालकर खेल-खेल में सिखाया जाए। एक प्रॉपर सिलेबस या करिकुलम लागू करने जा रहे हैं। इसके लिए आंगनबाड़ी स्टाफ की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। फरवरी महीने तक इसे पूरा करेंगे।

मिशन आरंभ का किया आगाज

सरकार की तरफ से मिशन आरंभ शुरू किया गया है। इसमें उन पेरेंट्स को शामिल किया गया है, जिनके बच्चे आंगनबाड़ी में जाते हैं। उन्हें फोन के माध्यम से बताया जाता है कि बच्चों को कैसे पढ़ाना है। इसके अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं। उम्मीद है कि इससे बच्चों को फायदा होगा।

प्लेवे स्कूलों में बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई करते हुए। फाइल फोटो

प्लेवे स्कूलों में बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई करते हुए। फाइल फोटो

700 आंगनबाड़ी सेंटर बनकर तैयार

कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने बताया कि हम पूरे राज्य में 1000 आंगनबाड़ी केंद्र बना रहे हैं। इनमें से 700 बनकर तैयार हो चुके हैं। इन सेंटरों में खुले कमरे, बेबी टॉयलेट और किचन बनाए गए हैं। क्लासरूम में बाला पेंटिंग की गई है। फर्नीचर काफी आकर्षक और चाइल्ड फ्रेंडली है। वाल पेंटिंग का भी इंतजाम किया गया है। वहीं, ऐसा माहौल पैदा किया जाएगा कि बच्चे कक्षा में आकर खुद सीख सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *