योगी बोले-अहिल्याबाई की टूटी मूर्ति का वीडियो AI से बना:यह कांग्रेस की साजिश

मणिकर्णिका घाट के मामले पर पूरे विपक्ष के निशाने पर केंद्र और राज्य सरकार है। पूरे मामले पर विवाद बढ़ता देख सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद वाराणसी जाकर प्रेस वार्ता करके पूरी जानकारी दी । सीएम योगी ने इस परियोजना की जरूरत और उद्देश्य के साथ कांग्रेस की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोएम योगी ने कहा कि मणिकर्णिका घाट पर मन्दिर टूटने का एआई वीडियो बना कर दुष्प्रचार कर रही है। कांग्रेस हमेशा से सनातन के खिलाफ रहती है और मणिकर्णिका मामले में भी यही कर रही है । कांग्रेस की असल मंशा काशी विश्वनाथ मंदिर आने के लिए दालमंडी सड़क चौड़ीकरण परियोजना को रोकने की है।

\’एआई वीडियो से कांग्रेस फैला रही है भ्रम\’


शनिवार को सीएम योगी चन्दौली में सीजेएआई के साथ कार्यक्रम में थे।चन्दौली के बाद अचानक से मणिकर्णिका घाट आने का सीएम योगी का कार्यक्रम रखा गया। फिर समय के अभाव में सीएम योगी ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर मणिकर्णिका पर सरकार का पक्ष रखा। सीएम योगी के निशाने पर पूरी तरह से कांग्रेस रही।

सीएम ने कहा कि मणिकर्णिका घाट पर मंदिर के तोड़े जाने का एआई जेनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दुष्प्रचार किया गया। जिस मन्दिर की बात कही जा रही है वो पूरी तरह से सुरक्षित है। लोकमाता अहिल्याबाई और आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा को पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित करवाया। कांग्रेस शुरुआत से ही सनातन की विरोधी रही है।मणिकर्णिका घाट पर भी कार्य पूर्ण होने के बाद अहिल्याबाई की प्रतिमा वही स्थापित की जाएगी।

असल मंशा दाल मंडी सड़क चौड़ीकरण रोकने की-सीएम योगी


सीएम ने कहा कि 2014 से पहले महज 25 से 50 हज़ार श्रद्धालु ही काशी आते थे लेकिन धाम बनाने के बाद अब यहां औसतन रोजाना डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु बाबा के दरबार मे आते है। मैदागिन से गोदौलिया के बीच श्रद्धालुओ की सुविधाजनक आवाजाही के लिए दाल मंडी सड़क चौड़ीकरण योजना भी चल रही है ।सनातन विरोधी कांग्रेस दरअसल कांग्रेस श्रद्धालुओ के लिए बनाई जा रही सुविधाओ का विरोध कर रही है और उसकी असल मंशा दाल मंडी सड़क चौड़ीकरण रोकने की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *