जालंधर कोर्ट ने माना आतिशी का वीडियो फर्जी, BJP को सिख विरोधी चेहरा हुआ बेनकाब: आप सांसद कंग

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी के कथित विवादित वीडियो मामले में जालंधर की अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि भाजपा नेताओं द्वारा वायरल किया गया वीडियो “डॉक्टर्ड” (छेड़छाड़ किया हुआ) और फर्जी है। इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा अपनी घटिया राजनीति के लिए सिख गुरु साहिबान का अपमान करने से भी पीछे नहीं हटती।

आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने जालंधर अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हम पहले दिन से कह रहे थे कि भाजपा अपनी घटिया राजनीति के लिए सिख गुरुओं का अपमान करने से पीछे नहीं हटती और आज यह साबित हो गया।

कंग ने कहा, “आज जालंधर की माननीय अदालत ने स्पष्ट कह दिया है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के विधानसभा में दिए गए बयान को जिस तरीके से भाजपा नेताओं ने, खासकर कपिल मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तोड़-मरोड़कर पेश किया, वह डॉक्टर्ड है, उसमें छेड़छाड़ हुई है।”

आप सांसद ने भाजपा के इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब भाजपा ने सिख धर्म का अपमान किया है। उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा ने पहले भी दशम पिता और साहिबजादों का कार्टून बनाया था।

मलविंदर कंग ने भावुक होते हुए कहा, “गुरु तेग बहादुर साहिब महाराज, जिन्होंने साढ़े तीन सौ साल पहले इस देश के हिंदू धर्म और देश को बचाने के लिए शहादत दी, उनका अपमान करने से भी भाजपा पीछे नहीं हटती। यह उनका असली चेहरा है, यही उनकी घटिया मानसिकता है जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।”

आप सांसद ने भाजपा के पंजाब प्रभारी सुनील जाखड़ से सीधा सवाल करते हुए कहा, “जाखड़ साहिब, जो अपने आप को सच्चे-सुच्चे नेता कहते हैं, क्या अब आप माफी मांगेंगे?”

कंग ने रवनीत सिंह बिट्टू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मनजिंदर सिंह सिरसा से भी जवाब मांगा कि कपिल मिश्रा जैसे नेताओं द्वारा गुरु साहिबान के किए गए अपमान की जवाबदेही कौन लेगा?

उन्होंने कहा कि अदालत का यह फैसला साबित करता है कि भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ अपनी घटिया राजनीति के लिए आतिशी के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया और गुरु साहिबान के प्रति अपमानजनक शब्द दिखाए जो पूरी तरह से जाली और फर्जी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *